विधानसभा चुनाव-2018 के लिये "इलेक्शन पर्सनल डिप्लायमेन्ट सिस्टम" लाँच


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव-2018 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव ड्यूटी में लगने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का राज्य स्तरीय डाटा बेस तैयार करने के लिये ऑनलाइन सॉफ्टवेयर "इलेक्शन पर्सनल डिप्लायमेन्ट सिस्टम" लाँच किया है। इसमें 3 अगस्त, 2018 से प्रविष्टि का कार्य प्रारंभ हो गया है। 

डाटाबेस के लिये तैयार इस विशेष सॉफ्टवेयर में केन्द्र शासन एवं राज्य शासन के सभी जिला-स्तरीय कार्यालयों द्वारा, केन्द्र राज्य शासन के उपक्रम, बैंक, एलआईसी आदि सभी को पृथक-पृथक लॉगइन आईडी तथा पासवर्ड जिला निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से, एसएमएस द्वारा तथा ई-मेल द्वारा एनआईसी के जिला कार्यालय द्वारा प्रदाय किए जा रहे हैं। लगभग 6,000 राज्य शासन तथा 500 केन्द्र शासन के कार्यालय/उपक्रम आदि डाटाबेस में सम्मिलित होंगे तथा उनके कार्यालयों में इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी बनाएं गए हैं, जो अपने कार्यालय की जानकारी तैयार करते हुए ऑनलाइन "इलेक्शन पर्सेनल डिप्लायमेन्ट सिस्टम" साफ्टवेयर में दर्ज करेंगे। यह कार्य 10 अगस्त, 2018 तक पूर्ण किया जायेगा। 

अधिकारियों-कर्मचारियों का डाटाबेस का उपयोग आयोग के निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन के विभिन्न कार्य जैसे मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों को रेण्डमाइज आधार पर लगाना, माइक्रोऑर्ब्जवर, सेक्टर ऑफिसर, निर्वाचन व्यय निगरानी की विभिन्न टीमों जैसे सहायक व्यय प्रेक्षक, फ्लाइंग स्क्वाड, एसएसटी टीम, एकाउन्टिंग टीम आदि हेतु ड्यूटी लगाने में किया जायेगा। अधिकारियों-कर्मचारियों के डाटाबेस के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा तैयार कराया गया विशेष सॉफ्टवेयर "इलेक्शन पर्सेनल डिप्लायमेन्ट सिस्टम" की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.