अब पेट्रोल भरवाने के लिए बस अंगूठा लगाओ और हो जाएगा पेमेंट

भोपाल। अब राजधानी सहित देशभर के पेट्रोल पंप पर गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए आपको कैश ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं आपके पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड न हो तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं। अब पेट्रोल पंप पर पहुंचो अंगूठा लगाओ और पेमेंट हो जाएगा। दरअसल, रसिया, दुबई और जर्मनी की तर्ज पर देशभर के पेट्रोल पंपों पर सेल्फ सर्विस की सुविधा शुरू होने वाली है। आगामी दो माह के अंदर यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी।

यह सब संभव होगा माइक्रो एटीएम ऑक्सीजन मशीनों के जरिए। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसीएल) ने इसके लिए आक्सीजन माइक्रो एजेंसी और आईडीएफसी बैंक के साथ करार किया है। भोपाल के दो पेट्रोल पंपों में तो मशीनें इंस्टॉल भी हो गई हैं। राजधानी में इसकी शुरुआत आईओसीएल के 26 पेट्रोल पंपों से होगी।

बता दें कि डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत राजधानी को कैशलेस में नंबर वन बनाने के लिए बुधवार को स्मार्ट सिटी कापार्रेशन लिमिटेड ने सभी पेट्रोल पंपों सहित अन्य एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की थी। बैठक में आईओसीएल के वरिष्ठ प्रबंधक आजम मतीन ने बताया था कि भोपाल के पेट्रोल पंपों को आगामी दो माह में इस तरह की सर्विस के लिए तैयार कर लिया जाएगा।माइक्रो एटीएम ऑक्सीजन मशीन एक तरह की प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन है, जो रिटेल नेटवर्क के जरिए पैसे ट्रांसफर करती है। यह मशीन डेबिट, के्रडिट, क्यूआर कोड, भीम और आधार-पे और यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) की सेवा एक साथ उपलब्ध कराती है। इसके लिए मशीन में एक बार केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी, इसके बाद किसी भी पेट्रोल पंप से आप अपना अगूंठा लगाकर भुगतान कर सकते हैं।पेट्रोलियम कंपनियां 6 से 8 महीने में भोपाल में ऐसी मशीनें लगाने जा रही हैं, जो सेल्फ सर्विस वाली होंगी। इस मशीन से उपभोक्ता अपने वाहनों में सेल्फ सर्विस से पेट्रोल-डीजल भरवा सकेंगे और पेमेंट भी ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके लिए पेट्रोलियम कंपनियों ने विदेशों से मशीनें बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भोपाल ही नहीं, बल्कि देशभर के बड़े-बड़े शहरों के पेट्रोल पंपों पर यह मशीनें लगाई जाएंगी या फिर सेल्फ सर्विस पेट्रोल पंप ही खोला जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.