शहर में फिर सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा , नाबालिक ने लगाया एक महिला पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करवाने का आरोप

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजादपुरा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी अस्त व्यस्त कपड़ों के साथ बेतहाशा भागती हुई मोहल्ले में आई और मोहल्ले के लोगों से मदद मांगने लगी पहले तो लोगों को माजरा समझ नहीं आया फिर जब किशोरी ने रो-रो कर आपबीती सुनाई तो लोग उसे सुकर दंग रह गए। लोगों ने उसकी मदद करने के लिए तत्काल डायल 100 पुलिस को फोन किया सूचना पाकर डायल हंड्रेड पुलिस ने जब पूरे मामले को समझा और अपने उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया। शहर पिछले सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने से लगे दाग को ढंग से धो भी नहीं पाया था कि आज एक नाबालिग किशोरी ने एक बार फिर से इसी तरह के सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर सनसनी फैला दी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी हिमांशु गौरव के साथ सदर कोतवाली प्रभारी एक ही सिंह भारी पुलिस बल के साथ किशोरी तक पहुंची और उसे कोतवाली लाया गया। जहां किशोरी ने रो-रो कर आप बीती सुनाई, किशोरी की आपबीती सुनकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में पूरे शहर में जगह जगह छापेमारी की जिसमें एक व्यक्ति समेत एक महिला और एक लड़की को पकड़ कर थाने लाया गया जिनसे पूछताछ की जा रही है ।

क्या कहती है किशोरी ….

इस मामले में सेक्स रैकिट कांड के चंगुल से छूट कर भागी किशोरी ने बताया कि शहर के मोहल्ला आजादपुरा क्षेत्र में ही रहने वाली एक महिला ने पहले तो उससे दोस्ती की और फिर एक दिन अपने घर बुलाकर पानी में नशीली वस्तु मिलाकर पिलाई फिर बंधक बनाकर जबरन दुष्कर्म करवाया उसके बाद वह मुझे एक महीने से बंधक बनाई हुई थी घर पर कई लड़कों, बूढ़ों को बुलाती थी और मुझे इंजेक्शन लगाकर मेरे साथ दुष्कर्म करवाती है यह रेकिट बहुत बड़ा है कई बड़े रसूखदार लोग इसमें शामिल है। उक्त महिला अपने जाल में फंसी लड़कियों को एक से दो लाख रुपये लेकर उन्हें बेच देती है, मुझे बहुत मारा पीटा गया एवं नशीले इंजेक्शन भी लगाए गए मुझे बेचने का प्लान बनाया जा रहा था तभी मुझे भागने का मौका मिल गया और मैं उनकी पकड़ से छूटकर भाग निकली।

पुलिस ने आरोपियों की तलाश में की छापेमारी….
किशोरी की बात सुनकर तत्काल सीओ सिटी का हिमांशु गौरव शहर कोतवाल ए के सिंह चौहान ने उस नाबालिग को साथ लेकर आरोपी महिला के घर पर छापा मारा। महिला तो नहीं मिली लेकिन उसी मकान में निवास कर रहे दंपति को पुलिस अपने साथ ले आई। इसके बाद पुलिस ने सिविल लाइंस में सिंचाई विभाग की कॉलोनी में भी एक संदिग्ध जगह पर छापा मारा फिर पुलिस बल ने नेहरू नगर स्थित देवगढ़ रोड के पास बने एक विशाल मकान में भी छापा मारा पुलिस पूरे दल बल के साथ आधी रात के बाद तक जगह-जगह संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही थी मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लग सकता है, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर इस मामले को 376डी, 342, 120बी IPC तथा 7/8 पास्को एक्ट के तहत दर्ज कर कार्यवाही की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.