शिवपुरी । खरीफ फसलों के उपार्जन के तहत शासन द्वारा 10 से 21 अगस्त तक किसानों के पंजीयन की तिथि निर्धारित की गई है। किसानों को पंजीयन के लिए अपने नाम का मोबाइल नंबर, आधार नंबर, समग्र आईडी, एकल खाता जिसमें एक खाता केंद्रीय सहकारी बैंक का, जबकि दूसरा खाता केंद्रीय राष्ट्रीयकृत बैंक का होना आवश्यक है। इसकी प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति पंजीयन केंद्र पर जमा करनी होगी। कलेक्टर शिल्पा गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को खरीफ फसलों के तहत शासन द्वारा चिंहित की गई खरीफ फसलों के उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन के संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर अशोक चौहान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने कहा कि शासन द्वारा खरीफ फसलों के तहत जो फसलें चि-ति की गई हैं, उन फसलों की किसानों से उपार्जन के लिए पंजीयन का कार्य 10 से 21 अगस्त तक बनाए गए केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 5 बजे तक किया जाएगा। गत वर्ष खरीफ उपार्जन के दौरान ऐसे कम्प्यूटर ऑपरेटर, जिनकी गड़बड़ी करने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, उनसे पुनः कार्य न लिया जाए। पंजीयन केंद्रों पर बैनर आदि लगाए जाए और उस पर स्पष्ट रूप से पंजीयन की तिथि भी अंकित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के पंजीयन के तत्काल उपरांत सत्यापन की भी कार्रवाई राजस्व अधिकारियों के सहयोग से कराई जाए। बैठक में बताया गया कि खरीफ उपार्जन के तहत जो फसलें चि-ति की गई हैं, उनमें धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, उड़द, अरहर, मूंग शामिल हैं।