शिवपुरी
एसपी शिवुपरी राजेश हिंगणकर को दूसरी बार सम्मानित किया गया। एक बार पहले भी उन्हें चित्रकूट में डकैत एनकाउंटर को लेकर सम्मानित किया गया था, जबकि शुक्रवार को भोपाल में सीएम शिवराज के हाथों सम्मानित होकर शिवपुरी लौटे एसपी को यह सम्मान पुलिस अधीक्षक सतना रहते हुए महिला अपराधों में उत्कृष्ट कार्य करने के ऐवज में मिला है। घटना 1 जुलाई की थी। इसमें एक 4 साल की नाबालिग को अज्ञात आरोपित द्वारा उठाकर ले जाने की घटना कारित हुई। इस प्रकरण में एसपी हिंगणकर द्वारा संदेही महेन्द्र सिंह गौड़ को हिरासत में लिया गया। वैज्ञानिक सहायता के बादउ आरोपित के पुष्टि साक्ष्य पाए जाने पर विवेचना पूर्ण कर चालान न्यायालय में पेश किया। दुष्कर्म के बाद नाबालिग को झाड़ियों में फेंक दिया गया था। इस कारण बालिका की हालत काफी गंभीर थी, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नाबालिग को एम्स हॉस्पिटल दिल्ली इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से भिजवाया, तब जाकर नाबालिग की जान बचाई जा सकी। इस सराहनीय कार्य के लिए एसपी हिंगणकर को सम्मानित किया गया।
डकैत एनकाउंटर को लेकर भी मिला था सम्मान
कुख्यात डकैत ललित पटेल के चित्रकूट में एनकाउंटर के लिए भी हिंगणकर को सम्मानित किया जा चुका है। 6 अगस्त 2017 में एसपी सतना रहते हुए ही इनामी डकैत ललित पटेल के एनकाउंटर को लेकर भी पुरस्कृत किया गया था। इस डकैत का मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में खौफ था और यह कुख्यात डकैत ठोकिया का मौसेरा भाई था। उसके खिलाफ लूट, डकैती, हत्या, रंगदारी जैसे कई मामले दर्ज थे। इसे लेकर मुख्यमंत्री द्वारा 15 अगस्त 2017 को सम्मानित किया गया था।