ग्राहकों को स्पीड पोस्ट व पार्सल के लिए जाना पड़ रहा है शिवपुरी
हितेश जैन पोहरी
पोहरी तहसील मुख्यालय पर स्थित डाक घर में इन दिनों कम्प्यूटर खराब होने से उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि डाक घर में कम्प्यूटर खराब होने से उपभोक्ताओं द्वारा किए भेजी जाने वाली स्पीड पोस्ट, डाक पार्सल सहित अन्य डाक सेवाएं बंद पड़ी हुई है।
इतना ही नहीं उपभोक्ताओं की जरूरी भेजने वाली डाक के लिए पोहरी मुख्यालय से 23 से 34 किमी दूर बैराड़ व शिवपुरी मुख्यालय पर आकर अपनी डाक भेजनी पड़ रही हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
खराब पड़े कम्प्यूटर, अन्य व्यवस्थाएं भी बेहाल
पोहरी के डाक घर के कंप्यूटरों को देखा जाए तो ये महीनों से खराब पड़े हुए हैं। इसके अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण भी काम नहीं कर रहे हैं। वहीं छत से पानी टपकना, पंखे टूटकर गिरना व गंदगी का अंबार लगा रहना व उपभोक्ताओं को बैठने की व्यवस्था न होना आदि समस्याएं बनी हुई है।
डाक घर के कर्मचारियों का कहना है कि समस्याओं संबंध में हमने कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है। इसके बाद भी हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।
Hamesha hi kharab Bana rahta hai
ReplyDelete