पोहरी- अभी अभी खबर पोहरी तहसील से मिल रही है पोहरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोहरी थाना अंतर्गत नयागांव में मुखबिर से सूचना मिली कि लड्डू बंजारा द्वारा अवैध शराब बेची जा रही है।जब थाना प्रभारी संजीव पंवार ने घर पर जाकर देखा तो झोपड़ी में 15 लीटर एव 10 लीटर अवैध शराब मिली ।पोहरी द्वारा थाना लाकर आगे की कार्रवाई की गई।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी संजीव पंवार के साथ एसएसई विनोद गुर्जर,जगदीश भिलाला,प्रधान आरक्षक रामसरूप रावत, आरक्षक मुकेश परमार,अतर सिंह रावत,हरेंद्र गुर्जर ,राहुल,महेश मांझी आदि
पोहरी पुलिस की कार्रवाई,25 लीटर कच्ची शराब जप्त
0
Saturday, August 11, 2018
Tags