शिवपुरी। विगत दिवस तक शिवपुरी जिले में लगभग 50 प्रतिशत बारिश हो जाने के बाबजूद ही वार्डों में नियमित रूप से सप्लाई नहीं हो पा रही है। लगातार आ रही पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए वार्ड 35 की पार्षद श्रीमती किरण खटीक फिजीकल संपबैल पहुंची जहां उन्होंने पानी सप्लाई न होने के कारणों की जानकारी ली तथा पानी शुद्धता को भी देखा। साथ वार्ड में पानी की सप्लाई नियमित रूप से करने के निर्देश संपबैल के अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिए।