विधायक भारती ने ’संबल’ योजना के तहत 36 लाख की आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित किए -

पोहरी-विधायक प्रहलाद भारती ने पोहरी विकासखण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों के मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ’संबल’ के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिक के रूप में पंजीकृत व्यक्तियों की सामान्य मृत्यु होने की दशा में कुल 18 नामित परिजनों को आर्थिक सहायता राशि रूपये 02 लाख प्रति व्यक्ति के हिसाब से कुल 36 लाख रूपयों की धनराशि के चैक वितरित किए। विधायक भारती द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय कृष्णगंज, तथा मृतकों के निवास स्थान के ग्राम नोन्हेटाखुर्द तथा ककरई पहुंचकर चैकों का वितरण किया गया।
विधायक भारती द्वारा पोहरी विकासखण्ड में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ’संबल’ के तहत रामवती आदिवासी, बनवारी बघेल, जालिम आदिवासी ग्राम ऐसवाया, अमरसिंह यादव ग्राम भैंसरावन, मांगीलाल जाटव ग्राम नानौरा, सिया आदिवासी ग्राम ककरई, गंगाराम रावत ग्राम खौदा, संतोष धाकड ग्राम देवरीखुर्द, जगदीश धानुक ग्राम भटनावर, साहब सिंह यादव ग्राम ककरई, विकास शर्मा ग्राम ककरौआ, विमला जाटव ग्राम खरवाया, प्रेम आदिवासी ग्राम नोन्हेटाखुर्द, बुधिया जाटव ग्राम सेवाखेडी, मंजू प्रजापति ग्राम हर्रई, अमरसिंह कुशवाह ग्राम गल्थुनी, भरत सहरिया ग्राम खैराराबनवारीपुरा तथा श्रीघर जाटव निवासी ग्राम ककरौआ की सामान्य मृत्यु होने के कारण इनके परिजनों को 02-02 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि के रूप में कुल 36 लाख की धनराशि के चैक वितरित किए गए।
’संबल’ योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि के चैक वितरण के दौरान विधायक भारती ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दौरान विधायक भारती के साथ एसडीएम मुकेश सिंह, मण्डल महामंत्री डॉ. मोहन उपाध्याय, सरपंच श्रीमती रामकली सिठेले, नरोत्तम रावत, रामलखन यादव, डॉ. हाकिम यादव, अमरसिंह यादव लक्ष्मीनारायण खटीक, विशम्भर शर्मा, जनपद पीसीओ रघुवंशी उपस्थित थे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.