शिवपुरी-भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी को लेकर महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति के द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य तैयारियां की जा रही है। जन्माष्टमी कार्यक्रम संयोजक राकेश गर्ग टिल्लू व शुभम गर्ग मामा ने संयुक्त रूप से बताया कि जन्माष्टमी पर्व को भव्यता प्रदान करने के लिए तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है। 03 सितम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र दही हाण्डी(मटकी फोड़)प्रतियोगिता होगी जिसकी ऊंचाई 25 फिट होगी, यहां दाही हाण्डी फोडऩे वाली टीम को 21 हजार रूपये की राशि दी जाएगी जबकि आजा नचले- डांस प्रतियोगिता धार्मिक व राष्ट्रीय गीतों पर आधारित होगी इसमें जूनियर वर्ग में 7 वर्ष से 14 वर्ष के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगें। इसमें विजयी प्रतिभागियों को क्रमश: प्रथम 3100, द्वितीय 2100 व तृतीय 1100 की नगद राशि प्रदाय कर पुरूस्कृत किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रतिभागी टीम व प्रतिभागियों को पंजीयन आवश्यक है पंजीयन के लिए फार्म श्रीराम स्टेशनरी राजेश्वरी रोड़ शिवपुरी, नेहा डिपार्टमेंटल ए.बी रोड पर से प्राप्त किए जा सकते हैं और इन्हीं फार्म को यहीं जमा भी किए जा सकेंगें, जिसकी सेवा शुल्क डांस प्रतिभागियों की 50₹ व 200₹ दही हाण्डी का सेवा शुल्क रखा गया है। कार्यक्रम का भव्य आयोजन गुरूद्वारा चौराहा शिवपुरी पर आगामी 03 सितम्बर को होगा। पंजीयन की अंतिम तिथि 30 अगस्त को निर्धारित की गई है।
