करैरा पुलिस ने पकड़ी 70 लीटर अवैध कच्ची शराब*

करैरा :-  पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगड़कर अवैध शराब के कारोबार के पूर्णतः खिलाफ है यह बात लगातार हो रही अवैध शराब माफियाओ कार्यवाहीयो से साफ नजर आ रही है । करैरा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं नवागत एस डी ओ पी रत्नेश तोमर के नेतृव में अवैध रूप से
कच्ची शराब बेच रहे एक ब्यक्ती को मय शराब के पकड़ा है । करैरा पुलिस को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि हाईवे रोड करैरा पर एक ब्यक्ती शराब की दो कैन रखकर कही शराब खपाने के लिये खड़ा हुआ है । जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल करैरा थाना प्रभारी प्रदीप बाल्टर द्वारा प्रधान आरक्षक सतीश जयंत को कार्यवाही का निर्देश दिया । प्रधान आरक्षक सतीश जयंत द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर संदिग्ध ब्यक्ती को पकड़ा गया , जिससे मौके पर दो कैन  कच्ची शराब भी बरामद की गई ।  पुलिस द्वारा आरोपी को थाने लाया गया और पूछताछ की गई । आरोपी ने अपना नाम पवन कोली उम्र 38 वर्ष निवासी जुझाई बताया एवं शराब की  कीमत 14 हजार रुपये बताई गई । पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 375/18 धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है । इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका प्रधान आरक्षक सतीश जयंत, आरक्षक  हिम्मत सिंह, आरक्षक सुनील धाकड़ की मुख्य भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.