राजनीतिक हलचल-२०१८ के चुनावी महाकुंभ में मध्यप्रदेश में हर कोई डुबकी लगाने की चाहत रखता है और हर कोई विधानसभा पहुँचना चाहता है फिर चाहे वो कमल दल से हो या हाथ का साथ लेकर । जैसे जैसे चुनाव नज़दीक आते जा रहे नेता अपनी अपनी गोटी बिठाने में लगे है और इसके लिए वे अपने राजनीतिक आकाओं की परिक्रमा भी कर रहे हैं । सभी दलों से कुछ नेता अपनी सुरक्षित सीट की जुगाड़ में है तो कुछ सांसद से विधायक बनने की कोशिश में है ।
ऐसे में राजनीतिक चौपाल पर एक चर्चा जोरों पर थी कि शिवराज सरकार की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आगामी चुनाव कहाँ से लड़ेंगी शिवपुरी या कोलारस । क्योंकि चर्चा ये भी है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के मुखिया भी इस बार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं और उनके शिवपुरी विधानसभा से चुनाव लड़ने की खबर कमल दल और कांग्रेस दोनों में ही थी । इसलिए ये भी माना जा रहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया यदि शिवपुरी से चुनाव लड़ते हैं तो बुआ भतीजे के लिए सीट छोड़ सकती हैं । लेकिन विगत दिनों शिवपुरी प्रवास के दौरान यशोधरा राजे सिंधिया ने तमाम अटकलों को विराम देते हुए शिवपुरी से ही चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए । उधर आज पत्रकारों के एक सवाल के जबाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा कि यदि वे विधानसभा चुनाव लड़े तो उज्जैन जिले की किसी भी विधानसभा क्षेत्र से लड़ सकते हैं । ऐसे में यह तो साफ हो गया कि सिंधिया यानि यशोधरा राजे शिवपुरी से ही चुनाव लड़ेंगी ।
तो सिंधिया का शिवपुरी से चुनाव लड़ना तय..
0
Sunday, August 12, 2018
Tags