पोहरी में अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है घटिया सीसी निर्माण, 62 लाख की लागत से बन रही सीसी, जनता ने की शिकायत




हितेश जैन पोहरी । जिले की पोहरी तहसील में पोहरी नगर में किलागेट से मुरली मनोहर मंदिर तक का सीसी सडक का निर्माण अधिकारियों की मिलीभगत से खराब रेत, गिट्टी, और सीमेंट से घटिया सीसी निर्माण कार्य चल रहा है। यह निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के अधीन  3.75 मीटर चौडाई तथा 650 मीटर लंबाई की इस सडक का निर्माण 61 लाख 68 हजार की लागत राशि की लागत से होना था। सीसी निर्माण के साथ ही इसके दोनों ओर नालियों का निर्माण भी होना है



जब मुरली मनोहर मंदिर से किले गेट तक बेस ही घटिया डाला गया है। ओर अभी भी सीसी निर्माण अधिकारियो की देख रेख मे घटिया किया जा रहा है । पूर्व में तो क्षेत्र बासियों के द्वारा अधिकारियों से शिकायत की गई की लेकिन अभी भी ठेकेदार द्वारा घटिया रेत ,सीमेंट सीसी निर्माण में डाली जा रही है उसके बाद अधिकारियो द्वारा रेत को वहां से हटाने की बात कही। जबकि आज भी उसी घटिया पत्थर वाली रेत का उपयोग ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। 



ऐसा लगता है कि इस घटिया सीसी निर्माण में अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत होने के कारण उस पर कोई भी कार्यवाही नही हो पा रही है। जब किले वासियो ने अधिकारी एवं ठेकेदार से घटिया निर्माण की बात की तो अधिकारियों की मिलीभगत से चलने वाले काम को तेजी से पुराने घटिया निर्माण को ढकने का काम किया जा रहा है


अब देखना हो कि इस मामले में अधिकारी कार्रवाई करते है या फिर हमेशा की तरह जनता शिकायत करती रहेगी और अधिकारी जेब?????



क्या कहना है


रेत घटिया होने के कारण पब्लिक के द्वारा कार्य बंद कराया गया था बेसे रेत अच्छी है

पवन धाकड़
सीसी ठेकेदार

कोपरा रेत होने के कारण पब्लिक की शिकायत पर कार्य बंद किया गया अब दूसरी रेत से कार्य चालू है लेकिन सीसी का बेस उसी रेत से डाला गया है 

आर एस गौर
सब इंजीनियर

आपके द्वारा मामले को मेरे संज्ञान में लाया गया है। में सीसी निर्माण को दिखवाता हु।

मुकेश सिंह एसडीएम पोहरी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.