शिवपुरी। अग्रवाल समाज द्वारा मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किए जा रहे रासलीला महोत्सव के तीसरे दिन वृंदावन से आए रासलीला के कलाकारों द्वारा विष्णु ठाकुर जी महाराज के सानिध्य में भगवान शंकर व माता यशोदा के मध्य भगवान श्री कृष्ण के दर्शन को लेकर हुई बातचीत का मंचन किया गया।
इस अवसर पर जब शंकर भगवान नंद गांव भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप का दर्शन करने पहुंचे तथा माता यशोदा से श्रीकृष्ण के दर्शन कराए जाने का आग्रह किया तो माता यशोदा शंकर जी के रूप को देखकर डर गई तथा दर्शन कराने से मना कर दिया, तो भगवान श्रीकृष्ण जी पालने में ही रोने और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। तब यशोदा को लगा कि बाबा की नजर लग गई है। तब उन्होंने शंकर जी को दर्शन कराया। इस मनोरम झांकी का दृश्य देखने के लिए महिला-पुरुषों की आई भारी भीड़ एकत्रित रही। आज के कार्यक्रम के अंत में माखन मिश्री का प्रसाद अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष श्याम गुप्ता चैनू की ओर से वितरित किया गया। उल्लेखनीय है कि मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा 10 अगस्त तक चलने वाले भव्य संगीतमय रासलीला महोत्सव का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक किया जा रहा है। आयोजकों ने समाज बंधुओंं से आग्रह किया कि वह धर्मज्ञान की गंगा का धर्मलाभ प्राप्त करने के लिए धर्मशाला आऐं और यहां प्रतिदिन रासलीला महोत्सव का आनंद लें।