अतुल जैन बामोर कला- आज बामोर कला थाना प्रभारी द्वारा सटोरियों पर कार्रवाई करते हुए एक सटोरिया को गिरफ्तार किया गया है ।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी जगह शराब जुआ व सट्टा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत आज थाना प्रभारी द्वारा पटपरा नहर की पुलिया के पास बामोर कला के महेंद्र को सट्टे की पर्ची के साथ मोबाइल व 9 हजार नगद सहित जप्त किये गए है।