कार्यकर्ताओं के गले शिकवे मिटाने सांसद सिंधिया के निर्देश पर पोहरी में बैठक संपन्न

शिवपुरी। कल बैराड़ धर्मशाला में पोहरी विधानसभा के प्रचार-प्रसार प्रभारी पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपने मन की बात रखी और कहा कि यदि पोहरी में गुटबाजी समाप्त हो जाए तो कांग्रेस  की जीत में कोई शंका नहीं है। जीत की रणनीति बनाने के लिए भी कार्यकर्ताओं ने उपयोगी सुझाव दिए।

इस बैठक में पहली बार कांग्रेस टिकट के सभी दावेदार मौजूद रहे। जिनमें स्वयं हरिवल्लभ शुक्ला के अलावा किसाना कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश धाकड़, पूर्व मंडी अध्यक्ष एनपी शर्मा, जिला कांग्रेस महामंत्री रामपाल रावत, माताचरण शर्मा, रामदुलारे यादव, विनोद धाकड़ एड., अवतार गुर्जर, आलोक शुक्ला शामिल थे। इसके अलावा बैठक में किशन सिंह तोमर, गोपीलाल रावत, बृजकिशोर त्रिवेदी, विजय यादव, अरविंद धाकड़, संजीव शर्मा बंटी, पुरूषोत्तम अवस्थी, गोपाल त्रिवेदी, भूरा खान, भूरा कुशवाह, रामहेत कुशवाह, रामसिंह कुशवाह, प्रदीप रावत, जगदीश गोवरा, नीरज गुप्ता, शिवचरण शर्मा, दाताराम यादव, गजराज सिंह यादव, लक्ष्मीनारायण शर्मा, भंवर जाटव, सुरेंद्र दीक्षित, बादामी जाटव, मनोज नामदेव, दीनू शर्मा, दीवान सिंह यादव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

बैठक में पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की क्या रणनीति होना चाहिए जिससे जीत हासिल हो सके। कांग्रेस पार्टी द्वारा जनता से जुडे किन बिंदुओं को चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किया जाना चाहिए। बताया जाता है कि बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कांग्रेस की जीत के लिए काम करने का संकल्प लिया और कहा कि न केवल पोहरी में बल्कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए वह काम करेगें ताकि मुख्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बन सकें । देखना यह है कि यह बैठक गुटबाजी से जूझ रही पोहरी कांग्रेस में कितनी जान फूंक पाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.