आदिवासी बस्ती में पहुचकर किये फल वितरण
पोहरी:- पोहरी में पिछले वर्ष गणेश विषर्जन के दिन परिच्छा करंट हादसे में कई लोग घायल हुए थे जिसमें छोटू समाधिया का निधन हो गया था। छोटू समाधिया का पोहरी के लोगो से अच्छे व्यबहार के चलते लोगो का ज्यादा लगाव था।
वही आज स्व छोटू समाधिया का जन्मदिन के उपलक्ष्य में सभी मित्रगणों ने मिलकर आदिवासी बस्ती पहुँचकर फल वितरण किये ओर उसकी याद में जन्मदिन मनाया।
सभी मित्र मड़खेड़ा आदिवासी बस्ती पहुचे ओर बच्चो महिलाओ ओर बुजुर्गों को फल वितरण कर उसको याद किया।
इस अबसर पर रोहित शर्मा,अभिषेक शर्मा,राहुल जैन मील बाले,राहुल जैन डीके,हितेश जैन,लाली जैन,हर्ष गोस्वामी,हीनू सहित मित्र मंडली मौजूद थी।




