पोहरी - आज भारत पेट्रोलियम कंपनी द्वारा पोहरी में पोहरी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर किसान मेले का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि प्रहलाद भारती, कार्यक्रम अध्यक्ष जनपद उपाध्यक्ष अरविंद धाकड़ चकराना, विशिष्ट अतिथि मुकेश धाकड़ सरपंच, थे,सबसे पहले माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जन किया गया भारत पेट्रोलियम के सेल्स ऑफीसर अमित रॉय द्वारा किसानों को माप और गुणवत्ता कि जांच की जानकारी दी गईं ताकि किसान का शोषण न हो सके और किसान को शुद्ध और पूरा डीज़ल व पेट्रोल मिल सके ।
मेक ऑयल के प्रतिनिधि सुमित यादव द्वारा किसानों को आयल की गुणवत्ता की जानकारी दी।
किसान मेले में आस पास के दस किसानों का सम्मान किया गया।
इस किसान मेले के मुख्य अतिथि प्रहलाद भारती, कार्यक्रम अध्यक्ष जनपद उपाध्यक्ष जनपद उपाध्यक्ष अरविंद धाकड़,विशिष्ट अतिथि मुकेश चकराना,प्रदेश कार्यकरणी सदस्य हरिशंकर धाकड़ ,विधायक प्रतिनिधि विनोद जैन,अमित रॉय(सेल्स ऑफिसर) सुमित यादव (मैक लुब्रिकेंट ऑयल),डॉ मोहन उपाध्याय उपाध्यक्ष भाजपा,अमित चौरसिया ब्रांच मैनेजर sbi life शिवपुरी, खाद बीज विक्रेता वीरेंद्र धाकड़ आस्था बीज भंडार पोहरी एवं कृषि सेल्स मैनेजर भरत धाकड़, महेश शर्मा निकेता मोटर्स tvs पोहरी, सरपंच प्रतिनिधि पप्पू सिठेले, ,सुरेश धाकड़, नारायण धाकड़,देवेंद्र जैन,राकेश गुप्ता (माँ नर्मदा इंडेन) ,अरविन्द भार्गव,विपिन जैन,और सैकड़ो किसान एव पत्रकार गण मौजूद थे।