मौत को आमंत्रण दे रही है ओवरलोड वाहन, कभी भी हो सकता है बडा हादसा,प्रशासन मौन


हितेश जैन पोहरी:- पोहरी में इन दिनो शादी-समाहरोह शुरू होने के बाद ही बस ऑपरेटरों की मनमानी शुरु हो गई है। जहां बस ऑपरेटर आये दिन यात्रियों से मनमाना किराया बसूल रहे है बही यात्रियों द्वारा पूछने पर अभद्रता तक पर उतारू हो जाते है। जहां आये दिन शिवपुरी-श्योपुर, बैराड़ को निकलने बाली बसे यात्रियों की जान जोखिम में डाल कर बसों का अबागमन हो रहा है। ऐसे में अनफिट कंडम बाहनो में बस ऑपरेटर क्षमता से ज्यादा सवारी ले जा रहे है। जिन पर परिबहन बिभाग द्वारा कोई कार्रवाई तक नही की जा रही है। जहा परिबहन बिभाग द्वारा बस संचालकों ओर ऑपरेटरों को लेकर कई नियम कानून तय किये है लेकिन बस ऑपरेटर नियमो को तांक पर रख कर बसों को संचालित कर रहे है। पोहरी क्षेत्र में करीब एक सैकड़ा बस रोड पर दौड़ रही है जिनमे शिबपुरी-पोहरी को जाने वाली कई बसे अनफिट है तो कई कंडम हो गई जिसको परिबहन बिभाग द्वारा नजरंदाज किया जा रहा है। ऐसे में शादी-समाहरोह में बस ऑपरेटरों द्वारा बसों में न तो किराया सूची है और न ही महिलाओ के लिए रक्षित सीट ओवरलोड बसे आये दिन पोहरी रोड पर दौड़ रही है। जहां महिला यात्रियों को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।





बसो में नही है किराया सूची, कर रहे है मनमाना किराया बसूल


पोहरी क्षेत्र में दर्जनों बसे पोहरी से बैराड़ ओर शिवपुरी की ओर दौड़ रही है लेकिन यात्रियो से आये दिन ठगी होंरहि है। परिबहन बिभाग के नियमानुसार बसों में किराया सूची चस्पा करना अनिवार्य है लेकिन बस ऑपरेटर आये दिन परिबहन बिभाग को ठेंगा दिखाते हुए बसों में न तो सूची चस्पा की गई है और न ही महिला की सुरक्षा बही बस ऑपरेटर यात्रियो से मनमाना किराया बसूल रहे है। अनफिट बसों से परिबहन बिभाग ने मुँह फेरा,हादसे के इन्तज़ार में बिभाग

पोहरी में इन दिनों परिबहन बिभाग ओर बस संचालकों की मिलिभगत से पोहरी रोड पर अनफिट ओर कंडम बाहन तेज रफ्तार से दौड़ रहे है। जहां बिना किसी रोक टोक के बसों का प्रतिदिन अबागमन हो रहा है। ऐसे में कई बार अनफिट बसों को लेकर साशन द्वारा गाइड लाइन जारी की जाती है जिसके बाद परिबहन बिभाग सिर्फ कागजो की खानापूर्ति करता है जहां आज तक बिभाग द्वारा कोई करवाई नही की गई है। ऐसे में कई बार हादसे होने के बाबजूद भी बिभाग ने कार्रवाई के नाम पर मुँह फेर सा लिया है।


इनका कहना है

आपके द्वारा जो जानकारी दी गयी हैं मैं उसको दिखबाता हूँ अगर सही पाया जाता है तो जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।
संजीव पवार
थाना प्रभारी पोहरी
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.