महिला ने की आत्महत्या, पिता बोले-संतान न होने के तानों से तंग आकर खाया जहर

शिवपुरी-जिला अस्पताल में गुरुवार की रात 8 बजे एक महिला की मौत हो गई। सुबह जहर गटकने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए थे, जहां उसने दम तोड़ दिया। रचना पत्नी सुनील धाकड़ निवासी गुरुकुदवाया की मौत के मामले में उसके पिता हरिओम धाकड़ और मां जानकी का आरोप है कि 6 साल पहले रचना की शादी सुनील से की थी, लेकिन अब तक वह मां नहीं बन सकी। नतीजे में ससुरालीजन उसे ताने दिया करते थे। यह बात रचना ने कई बार बताई और कहा था कि सुनील और उसके परिवारवाले संतान न होने पर उसे छोड़ देने की धमकी देते हैं। बकौल पिता गुरुवार सुबह भी रचना ने रोते हुए उसे फोन किया था। बाद में जहर गटकने की जानकारी मिली। परिजन पहले रचना को निजी अस्पताल लेकर गए बाद में जिला अस्पताल लाए जहां उसकी मौत हो गई। रचना की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। रचना की बहन अनीता भी जिला अस्पताल में रो रही थी। अनीता ने सुनील का हाथ पकड़कर उसकी बहन वापस लौटाने की रट लगा रखी थी। बड़ी संख्या में परिजन अस्पताल पहुंचे थे। सभी का रो रोकर बुरा हाल था। इधर पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.