कोलारस उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने क्षेत्र में 16 से अधिक दौरे किए और 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की घोषणाएं भी की गईं, लेकिन उपचुनाव के नतीजे आने के बाद अधिकांश घोषणाएं कोरी घोषणाएं ही होकर रह गईं। क्षेत्र के बड़े कस्बों में शुमार लुकवासा में गुरुवार को भाजपा के हरपाल जाटव 50 वर्ष की हृदयघात से मौत हो गई। गांव में जो मुक्तिधाम है, उसका रास्ता नाले से होकर गुजरता है। अंचल में जारी बारिश के चलते नाला उफान पर था और भाजपा नेता की शवयात्रा को इसी उफनते नाले और दलदल भरे रास्ते से होकर मुिक्तधाम तक ले जाना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है, कि अक्सर बारिश के मौसम में यही स्थिति बनती है। कई बार मुक्तिधाम का रास्ता पक्का करने और नाले पर पुलिया बनाने की मांग कर चुके हैं, सीएम को भी उपचुनाव के दौरान आवेदन दिया था, उन्होंने आश्वासन भी दिया लेकिन हालात जस के तस हैं। इसी रास्ते पर कब्रिस्तान भी है, और मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों को भी बारिश के दौरान जनाजा इसी दल दल भरे रास्ते और उफनते नाले में से होकर ले जाना पड़ता है।
ये बोले सीईओ
पचावली में शवयात्रा को पानी के बीच से होकर ले जाना पड़ा, ये गंभीर मामला है। आपने मुझे इस बात की जानकारी दी है। मामले की जांच कराकर पुल बनवाने और रास्ते को लेकर जो भी किया जा सकता है, तत्काल करवाएंगें।
राजेश जैन, सीईओ जिला पंचायत, शिवपुरी
ये बोले कांग्रेस विधायक
इलाके में जोरदार बारिश हुई है, कई जगह पानी भर गया। लुकवासा में फोरलेन बनने के बाद कुछ इलाकों में पानी की निकासी नहीं हो पा रही। अगर मुक्तिधाम और कब्रिस्तान के रास्ते पर नाला उफनता है, तो वहां अधिकारियों से सर्वे कराकर पुल या जिस तरह भी होगा ग्रामीणों की समस्या दूर करेंगें।
महेन्द्र सिंह यादव, विधायक कोलारस
ये बोले भाजपा जिलाध्यक्ष
बारिश के कारण मुक्तिधाम और कब्रिस्तान को जाने वाले रास्ते पर यदि पानी से होकर गुजरना पड़ा तो गंभीर बात है, हम तत्काल मामले को दिखवाकर वहां पुल का निर्माण कराएंगें। आपके माध्यम से ये जानकारी मिली है।
सुशील रघुवंशी, भाजपा नेता, शिवपुरी।