शिवपुरी। सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी बरिष्ठ पत्रकार संजय बेचैन ने आज अपना जन्मदिन अपने निज निवास पर हजारों आदिवासी भाई व बहनों के साथ में मनाया।
पोहरी के युवा पत्रकार देवीसिंह जादौन ,विशाल शर्मा ने भी बरिष्ठ पत्रकार संजय बेचैन को घर जाकर जन्म दिन की बधाई दी । एव माला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य एवं उनके सदा स्वस्थ रहने की कामना की।
श्री बेचैन लगातार आदिवासी वर्ग के उत्थान के लिए प्रयास कर रहे है।
संजय बेचैन के घर पहुंचकर पत्रकारों ने दी जन्मदिन की बधाई
0
Sunday, August 05, 2018
Tags