भितरवार से 2018 में यह हो सकता है भाजपा का चेहरा

भितरवार- चुनाव आते ही क्षेत्र में नेताओ के दौर के साथ ही 2018 विधानसभा टिकिट को दावेदारी भी क्षेत्रों से होने लगी है।और क्षेत्र की जनता भी समझने लगी है कि चुनाव पास आते ही नेताओ का गाँव गाँव आना शुरू होने लगा है। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं मुरैना सांसद अनूप मिश्रा हरसी डेम,  क्षेत्र के किसान व कार्यकर्ताओं के साथ गोठ कार्यक्रम में हुए शामिल, एव कार्यकर्तो से क्षेत्र की समस्या के बारे में सुना,सूत्र की माने तो इस बार सांसद का चुनाव न लड़ते हुए, 2018 में विधानसभा की दावेदारी सांसद अनूप मिश्रा भितरवार विधानसभा से कर सकते है। 2013 के चुनाव में यहां सीट कांग्रेस के खाते में गई थी। पिछली बार के भितरवार विधान सभा से भाजपा से प्रत्याशी रहे थे , लेकिन कांग्रेस के भितरवार से विधायक लाखन सिंह के सामने भाजपा का झंडा लहरा नही पाये ,भितरवार क्षेत्र में आने वाले हरसी  डैम पर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मिले, वही जगह-जगह क्षेत्र की जनता ने  अनूप मिश्रा का फूल मालाओं से स्वागत भी किया, इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जिला ग्रामीण अध्यक्ष वीरेंद्र जैन ओर उनके साथ सेकड़ो कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, साथ ही अनूप मिश्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने भितरवार की जनता के लिए क्या किया है, किसान पानी ओर बिजली  की संमस्या से जूझ रहे है क्या किसानों के लिए कभी धरना दिया , लोगो की आवाज कभी सरकार तक पहुचाई, उन्होंने कांग्रेस के विधायक के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस केवल अपनी गोटियां फिट करने में लगी रहती है, उन्होंने भितरवार से हारने के बाद भी मैने  डबरा से भितरवार रोड बनवाया , क्यों कि शिवराज सरकार मध्यप्रदेश के हर क्षेत्र में विकास चाहती है। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी जहा से भी टिकट देगी मैं जनता की सेवा करुगा , अगर कही से ना भी टिकट मिला तो भी मैं पार्टी के कार्यकर्ता  का दायित्व निभाते हुए आप लोगो  की सेवा में तैयार रहूगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.