जिले की उप तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम सेसई ढेकुआ पंचायत के उपनिर्वाचन के लिए बदरवास जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सेसई में सरपंच पद के लिए मतदान हुआ,जिसमें पांच उम्मीदवार मैदान में रहे ।ग्राम पंचायत सेसई के सरपंच करन आदिवासी का ह्रदयघात हो जाने से यह सरपंच पद खाली था जिसमे तीन पोलिंग बूथ क्र. बनाये सेसई में केंद्र एक व ग्राम ढेकुआ के विधायल दो मतदान केन्द्र बनाया गया सुबह आठ बजे से बोटिंग चालू की गई थी ।
5 रहे उम्मीदवार उम्मीदवारो के नाम धनपाल आदिवासी सेसई, गणेशराम आदिवासी सेसई, रघुराज आदिवासी ढेकुआ,शिषपाल आदिवासी ढेकुआ, सुनीता पत्नी स्व.करण आदिवासी ने अपना भाग्य आजमाया है बताया जा रहा है कि ढेकुआ,सेसई,खडीला कुल मिलाकर ग्राम पंचायत बनाई गई है सेसई पंचायत आदिवासी सीट के लिए आरक्षित है कुल मतदाता 1688 है जिसमे टोटल वोट डाले गए 1119 मतदाताओं ने बोटिंग की है सबसे अच्छी वोटिंग रही 511 वोट पोलिंग बूथ क्र. 136 पर डले। पोलिंग बूथ क्र. 137 कुल वोटर 417 वोट डले 260।पोलिंग बूथ क्र.138 टोटल वोट 538 इस पर डले 348
बोटो की गिनती 7 अगस्त बदरबास में होगी। सुबह से शुरू होकर मतदान शांतिपूर्ण हो गया है निरिक्षण के लिए जनपद सीईओ दिनेश शाक्य, एंव रिटनिंग आफिसर रामनिवास सिकरवार एंव एसडीओपी सुजीत भदौरिया रन्नौद थाना प्रभारी दिनेश राजपूत ने मतदान केंद्र का समय- समय पर जायजा लिया।