शिवपुरी। गुना कैंट थाना क्षेत्र से लगभग एक माह पूर्व किशोरी को धर्मेन्द्र वाल्मीकि शादी का झांसा देकर ले गया था, किशोरी के परिजनों ने पुलिस थाने में आए। शिवपुरी जिले के बांसखेड़ी गांव निवासी धर्मेन्द्र वाल्मीकि पर किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया था। इस पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था, तभी से पुलिस आरोपित की तलाश में थी। गुना कैंट थाने के पीएसआई रविनंदन शर्मा को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गुना से अपहृत किशोरी और आरोपित बैराड़ थाने के मडरका गांव में रह रहे हैं। इस पर पीएसआई रविनंदन शर्मा ने कार्रवाई करते हुए विगत शाम बैराड़ पुलिस के सहयोग से किशोरी और आरोपित को मडरका गांव से पकड़ा।