उप चुनाव: डबरा में कांग्रेस और दतिया में भाजपा जीती

भितरवार में विनोद की सरपंची बरकरार..

डबरा ,, विगत दिनों हुए स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही थोड़ी खुशी थोड़ा गम मिला । कांग्रेस ने जहां डबरा में हुए उप चुनावो में अपना परचम फहराया वही भाजपा को दतिया में जीत का जश्न मनाने का मौका मिला ।

भितरवार,पचौरा पंचायत में सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव परिणाम में विनोद शर्मा फिर से जीत गए ।
विनोद शर्मा 620
सरदार राजेंद्र सिंह 528
नोटा को मिले 5
पूर्व सरपंच विनोद शर्मा तथा जिनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था वह पुनः जनता की अदालत में चुनाव जीत गए वह सरदार राजेंद्र सिंह से 92 मतों से विजई रहे जनपद पंचायत सभागार में काउंटिंग हुई ।

दतिया में जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दबदबा साफ कायम दिख रहा है । स्थानीय दतिया नगरपालिका के बार्ड क्रमांक 13 के उप चुनाव का परिणाम घोषित हो गया ।इसमे भाजपा की गायत्री कुशवाहा विजयी घोषित की गई ।उन्होंने
कांग्रेस की मनीषा सिंह को 38 वोट से हराया।
डबरा में कांग्रेस को मिली जीत
डबरा नगर पालिका पार्षद उपचुनाव में कांग्रेस की रानी रावत 22 मतों से विजयी हुईं ।रानी रावत को 1102 भाजपा की अनीता प्रजापति को 1080 मत मिले ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.