मध्यप्रदेश के जनसम्पर्क,जल संसाधन एवम संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने सोमवार को भोपाल में वेबसाइट क्रांति गाथा डॉट कॉम औऱ समय खबर डॉट कॉम का लोकार्पण किया। मंत्री डॉ मिश्र ने क्लिक कर पोर्टल की विशेषताएं देखी और शुभकामनाये दी। इस अवसर पर उप संचालक अशोक मनवानी, क्रांति गाथा डॉट कॉम के प्रधान संपादक लालू शर्मा, समय खबर डॉट कॉम के प्रधान संपादक दुर्गेश गुप्ता, औऱ मंथन न्यूज़ डॉट इन की सम्पादक कु पूनम पुरोहित उपस्थित थी।
*जनसम्पर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने किया वेब न्यूज़ पोर्टल क्रांति गाथा डॉट कॉम एवं समय खबर डॉट कॉम का लोकार्पण*
0
Tuesday, August 07, 2018
Tags