भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार पर चुनावी वर्ष में युवाओं को रोजगार मेले के नाम पर गुमराह करने और धोखा देने का आरोप लगाया है।
मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस सरकार ने पिछले साढ़े 14 वर्ष में नाम मात्र के युवाओं को रोजगार दिया, वह चुनावी वर्ष में रोजगार के बड़े आंकड़े व सपने दिखाकर युवाओं को फिर भ्रमित कर रही है। रोजगार मेले को लेकर कहा, मदारी की तरह ऐलान करते जा रहे है।
कमलनाथ ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के मामले में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। बड़ी संख्या में प्रदेश के युवा आत्महत्या कर रहे हैं, वह सरकार चुनावी वर्ष में, चुनाव के चार माह पूर्व, प्रदेश भर में रोजगार मेले लगाकर युवाओं को रोजगार के नाम पर झूठे सपने दिखाकर फिर गुमराह कर रही है। युवा रोजगार के मामले में प्रदेश की स्थिति भयावह है। उन्होंने कहा पिछले 14 वर्षों में सरकार ने मात्र 17600 बेरोजगारों को नौकरी प्रदान की है, जबकि दिसंबर 2017 तक मध्यप्रदेश में बेरोजगारों का पंजीकृत आंकड़ा 23.90 लाख था।
वास्तविक बेरोजगारी का आंकड़ा 1.5 करोड़ के करीब है। इसके अलावा उन्होंने कहा किप्रदेश में जातिगत समीकरण बनाना हमारे लिए बेहद जरूरी है। कमलनाथ ने कहा कि सिर्फ कलाकारी की राजनीति करती है सरकार।