शिवपुरी। शहर में चिन्ताहरण मंदिर के सामने एक घर में गुरूवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात 1 बजे 15.6फीट लम्बा 3 क्विटंल वजसनी मगरमच्छ निकला। पालतू कुत्तों ने भौंकने पर जब घर के मालिक राजू बाथम ने मगरमच्छ को देखा तो हैरानी रह गये। उनकी सूचना पर माधव नेशनल पार्क की डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे की मशक्कत के बाद मगर मच्छ के मुंह को बोरी में डाला और रस्सी से बांधकर पकड़ लिया गया। उसे आसपास के लोगों की मदद से उठाकर हाथ ठेले पर रखकर शनिवार की दोपहर 1.30 बजे उसे चांदपाठा झील मेें छोड़ दिया गया ।
शिवपुरी में सड़क पर दिखाई देते हैं मगरमच्छ
इस क्षेत्र में मगरमच्छ दिखने की घटनाएं आम हैं। इसका कारण चांदपाठा झील का शहर से नजदीक होना है। बारिश के कारण झील का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इस वजह से मगरमच्छ बस्ती तक आ जाते हैं। पिछले साल तो एक बड़ा मगमच्छ कॉलोनी के खाली पड़े प्लॉट के गड्ढे में मिला था। जिसे बड़ी मुश्किल से काबू पाया जा सका था।