सचिन मोदी , खनियांधाना - , आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है जिसके लिए खनियांधाना नगर के सभी 15 वार्डों के बीएलओ द्वारा मतदाता द्वितीय विशेष पुनरीक्षण मतदाता सूची का वाचन किया गया । बीएलओ आशीष साहू द्वारा जानकारी दी गई कि जिन मतदाताओं की उम्र 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूर्ण हो गई है। वह सभी मतदाता प्रारूप 06 एवं जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है या शादी हो चुकी है और नाम कटवाना चाहते हैं तो प्रारूप 07 एवं जिन मतदाताओं को किसी प्रकार की त्रुटि को संशोधन करवाना है वह प्रारूप 08 भरकर उनके विभिन्न मतदान केन्द्रों पर दिनाँक 01/08/2018 से दावा आपत्ति दिनाँक 21/08/2018 तक विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अलावा प्रत्येक वार्ड की बीएलओ द्वारा डोर टू डोर जाकर सर्वे के दौरान जोड़े गए नाम एवं काटे गए नामों के संबंध में पूर्ति की जाएगी ।
खनियांधाना नगर परिषद सीमा के बीएलओ की सूची में उपेंद्र कुमार जैन , जय प्रकाश गुप्ता , कमलेश नायक , सुंदरलाल भगत , कैलाश नारायण अहिरवार , प्रवीण सोनी , दिनेश कुमार अहिरवार , आशीष साहू , प्रभु दयाल बनगैया , मुकेश कुमार , हरिशंकर कोली , शरमन बंशकार , विनोद सोनी , हरचरण लाल की ड्यूटी लगाई गई है जो डोर टू डोर सर्वे तथा बूथ पर बैठकर संबंधित मतदाताओं की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे ।
खनियांधाना में डोर टू डोर सर्वे कर मतदाता सूचियों का हो रहा पुनरीक्षण
0
Saturday, August 04, 2018
Tags