शिवपुरी- जिला मुख्यालय शिवपुरी पर स्थित मानस भवन में आज आयोजित जिला स्तरीय हितग्राही एवं स्वरोजगार सम्मेलन में आए लोगों को ईव्हीएम एवं वीवीपेट का मतदान के दौरान कैसे उपयोग करें, इसकी जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा जनसामान्य को वीवीपेट के बारे में जिज्ञासाओं का निराकरण भी किया। मानस भवन के प्रांगण में मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाताओं को अपने मतदान के प्रति जागरूक भी किया। इस दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी एल.के.पाण्डे, तहसीलदार श्री लोधी एवं श्री रघुवंशी आदि उपस्थित थे।