कृष्ण जन्मोत्सव के साथ रासलीला महोत्सव का शुभारंभ मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित संगीतमय रासलीला में पहुंच रहे भक्तगण

शिवपुरी। धर्म ज्ञान की गंगा की धारा को धर्मप्रेमीजनों के लिए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा 4 अगस्त से 10 अगस्त तक भव्य संगीतमय रासलीला महोत्सव का शुभारंभ आज शनिवार को धर्मशाला परिसर के तीसरे मंजिल पर स्थित सभागार में किया गया। रासलीला के पहले वृन्दावन के कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की। 

मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष निर्मल कुमार गुप्ता द्वारा भगवान श्रीराधा-कृष्ण की प्रतीकमय झांकी के दर्शन कर आरती कर इस रासलीला महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने समाजजनों से आग्रह किया कि वह धर्मज्ञान की गंगा का धर्मलाभ प्राप्त करने के लिए धर्मशाला आऐं और यहां प्रतिदिन रासलीला महोत्सव का आनंद लें। यहां बता दें कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा रासलीला महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिदिन भगवान की विभिन्न लीलाओं को इस रासलीला के माध्यम से वृन्दावन से आए कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। यह रासलीला महोत्सव का प्रतिदिन 10 अगस्त तक जारी रहेगा जो मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला की तीसरी मंजिल पर दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक होगा। वृन्दावन से पधारे विष्णु ठाकुर जी महाराज के मार्गदर्शन में कलाकारों द्वारा रास, झांकियां, बृजधाम की फूलों की होली की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.