करैरा-... नगर में घूम रहे आवारा मवेशी इस समय लोगों को परेशानियों के साथ यातायात में बाधक बन रहे हैं शाम ढलते ही आवारा मवेशियों का जमावड़ा नगर के प्रमुख चौराहों तिराहों पर हो जाता है इन आवारा मवेशियों पर अंकुश लगाने नगर परिषद द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है नगर परिषद द्वारा आवारा मवेशियों को* *पकड़ने का कार्य नगर परिषद के कर्मचारियों का ही लेकिन ऐसा करना नगर परिषद को गवारा नहीं ।आवारा मवेशियों के रास्ते में बैठने के कारण राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं अंधेरा होने से मवेशी दिखाई नहीं देते और वाहन चालक मवेशी से टकराकर दुर्धटनाग्रस्त हो जाता है इन मवेशियों का जमावड़ा महुअर पुल से कच्ची गली तिराहा. पुलिस चौकी.पुलिस चौकी से कॉलेज तिराहा तहसील अनाज मंडी रोड पर लगा रहता है देर शाम के बाद से सुबह तक इन मवेशियों को सड़कों पर बैठे देखा जा सकता है नगर परिषद द्वारा मवेशियों को खुला छोड़ने पर मवेशी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कई बार कहीं गई लेकिन मवेशी मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से इनके हौसले बुलंद हैं मवेशी मालिकों द्वारा अपने मवेशियों को बरसात के मौसम में खुला छोड़ दिया जाता है। जिससे यह नगर की हर गली में में अपना कब्जा जमाएं रहते हैं बाजार में सब्जी व फलों की फुटकर दुकानों पर इन मवेशियों का हमेशा आतंक रहता है ।