बड़ी खबर- शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने चार थानाप्रभारी बदले




शिवपुरी जिला पुलिस कप्तान ने जिले के चार थानों में प्रशासनिक दृष्टि से फेरबदल करते हुए थानाप्रभारी सिरसौद उपनिरीक्षक अजय गुर्जर को अमोला थानाप्रभारी, अमोला में पदस्थ उपनिरीक्षक गोपाल चौबे को सतनवाड़ा थानाप्रभारी, सतनबाड़ा थानाप्रभारी उपनिरीक्षक रणबीर सिंह चौहान को जेएसआई थाना करैरा बनाया व उपनिरीक्षक विनीत तिवारी को लाइन से थानाप्रभारी सिरसौद की कमान सौंपी है। इस प्रशासनिक फेरबदल से निश्चित ही कानून व्यवस्था सदृण होगी।

Tags