मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा ने किया एक करोड़ की लागत के हाईस्कूल भवन का शिलान्यास ग्राम वासियो को हाईस्कूल की सौगात,बहादुरपुर के लोगो में हर्ष की लहर

योगेन्द्र जैन - मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया के ग्राम बहादुरपुर पहुंचकर  ग्राम वासियो को एक बड़ी सौगात शिक्षा के क्षेत्र में दी है।
क्षेत्र वासियो की एक मांग पर एक करोड की लागत से बनने वाले हाईस्कूल भवन का शिलान्यास किया। मंत्री डाॅ मिश्रा ने उत्कृष्ट विधार्थीयो को माला पहनकर उन्हें आशीर्वाद दिया । 
जनसंपर्क मंत्री डाॅ.नरोत्तम मिश्रा ने हाईस्कूल शिलान्यास अवसर पर ग्रामीण जनों को बधाई दी और कहा बच्चों को अब मीडिल के बाद अब बहादुरपुर बच्चो को बाहर पढने नहीं जाना पडेगा। उन्होने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के द्वारा मध्य प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के लाभ दे रही हैं जिनका फायदा आप लोग जरूर उठाऐं। उन्होने कहा कि योजना में बच्चों की पढाई, बिजली बिलों की माफी, प्रसूति सहायता योजना के रूप में 16 हजार तथा दुर्घटना मृत्यु पर 4 लाख की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.