बदरवास-जिले के बदरवास अनुविभाग के ग्राम इमलाबदी में लंबे समय से गांव के युवा शराब के नशे में फंस गए थे। नशे में धुत्त शराबी पूरे दिन गांव में आवारागिर्दी करते रहते थे। परंतु इसी बीच गांव के युवाओं को एक राह दिखी। जिस पर चलते हुए युवाओं ने शराब छोड़ने का निर्णय लिया। अब महाराज की प्रेरणा पर पूरा गांव आवारागिर्दी छोड़कर गुरुवार से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करा रहे हैं। ग्राम इमलावदी में गांव के युवा शराब के नशे में डूबे हुए थे, तभी किसी ने इन युवाओं के परिजनों को महाराज मुकेश उपाध्याय निवासी शिवपुरी से मिलकर शराब छुड़वाने का आग्रह किया। मुकेश उपाध्याय गांव में पहुंचे और इन शराबियों से मिलकर उन्हें शराब के नुकसान बताए और युवाओं से शराब छुड़वाने का संकल्प दिलाया।
आप पढ़ रहे है harkhabarparnajar.com
बस फिर क्या था पूरा कि पूरा गांव ही बदल गया। गांव में अब युवा शराब से नफरत करने लगे। एक साथ गांव में आए इस बदलाव से गांव में खुशियां आ गईं। तत्काल गांव के लोगों ने इस शराबियों से मिलकर गांव में ही श्रीमद् भागवत कथा कराने का निर्णय लिया। यह संगीतमय भागवत कथा गुरुपरी से ग्राम इमलावदी में प्रारंभ होगी, जो कि 16 अगस्त तक जारी रहेगी।