राजनीतिक हलचल-जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे पोहरी में अप्रवासियों की तादात बढ़ने लगी है । एक ओर पोहरी के स्थानीय नेता बाहरी नेताओं का विरोध करने का मन बना रहे हैं तो जनता पिछले चुनावों में कई बार अपना आशीर्वाद बाहरी को दे चुकी है ।
अभी खबर है कि शिवराज सरकार के एक पूर्व मंत्री जिन्हें सरकार ने राज्य मंत्री का दर्जा दिया था, वे भी पोहरी में डेरा डाले हुए हैं । और खुद को मुख्यमंत्री का करीबी बताकर जनता को मोहित करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ये जनता है सब जानती हैं । पूर्व मंत्री जी ने बाकायदा जनसंपर्क कार्यालय से लेकर गाँव गाँव पहुंचकर जनसम्पर्क भी शुरू कर दिया है ।
तो अब पूर्व मंत्री भी पोहरी में..???
0
Thursday, August 09, 2018
Tags