बैराड़। पोहरी ब्लॉक के अंतर्गत तहसील बैराड़ के प्राथमिक विद्यालय पिपलौदा आदिवासी बस्ति में कर्मचारी कांग्रेस के राजेन्द्र पिपलौदा की ओर से संपूर्ण अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं को पठन सामिग्री पट्टी, पहाड़ा, पेन, कॉपी, पेंसिल का वितरण किसान नेता सुरेश राठखेड़ा, संजीव शर्मा बंटी, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पिपलौदा ने वितरण की। इस अवसर पर कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा ने कहा कि मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस की जिला शाखा की ओर से पोहरी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी स्कूलों में पठन-पाठन सामग्री पट्टी, पहाड़ा, कॉपी, पेन, पेसिंल वितरण करेगी। पूर्व में कर्मचारी कांग्रेस ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र में करीब 20 हजार लोगों को गर्म और साधा कपड़े शिवपुरी शहर से एकत्रित करके वितरण किए गए थे। इस अवसर पर पिपलौदा आदिवासी कॉलोनी के विज्जू आदिवासी, फग्गू आदिवासी, मलखे आदिवासी, रामहेत आदिवासी, बच्चू आदिवासी, रमेश आदिवासी, प्रीतम आदिवासी सहित एक सैकड़ा से अधिक वस्ती के नागरिक उपस्थित थे।