योगेन्द्र जैन, पोहरी। सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी पोहरी विधायक प्रहलाद को जन्मदिन के अवसर पर उनके घर पहुंचकर पत्रकारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दीं। श्री भारती को माला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य एवं उनके सदा स्वस्थ रहने की कामना की। यहां बता दें कि प्रहलाद भारती भाजपा से ऐसे एकमात्र विधायक हैं जो दूसरी बार पोहरी विधानसभा से विधायक बने हैं। इससे पहले यह गौरव किसी को प्राप्त नहीं हुआ। विधायक भारती की यह उपलब्धि उनकी सरल, सहज एवं कर्तव्यनिष्ठा के चलते उन्हें प्राप्त हुई है। बधाई देने वालों में प्रदीप भैयाजी, दुर्गेश गुप्ता, केदार सिंह गोलिया, योगेन्द्र जैन, रोहित शर्मा,हितेश जैन ,राहुल जैन,आदि उपस्थित रहे।