शिवपुरी । जिला चिकित्सालय में शिवपुरी में पोहरी विधानसभा की ग्राम बेसी की महिला ने शिवपुरी अस्पताल की गैलरी में बच्चे को जन्म दिया जन्म देने के बाद नवजात शिशु की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बल्लू कुशवाह निवासी बेसी अपनी पत्नि नीलम को प्रसव के लिए शिवपुरी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सालय के कर्मचारियों द्वारा प्रसूता को लेवर रूम से बाहर भगा दिया गया। जैसे ही वह रूम से बाहर आई उसने चिकित्सालय की चौकट पर ही गैलरी में बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के दौरान बच्चे के फर्स पर गिर जाने से उसकी मौत हो गई। जिससे अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही स्पष्ट रूप से उजागर होती हैं। इस संबंध में किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश राठखेड़ा, मंडल अध्यक्ष गोवर्धन के ओमप्रकाश पिपलौदा ने कहा कि इस संबंध में किसान कांग्रेस एसडीएम पोहरी को ज्ञापन सौंपेगी और मांग करेगी जिला अस्पताल में उपचार के लिए जिले भर से आने वाले रोगियों के साथ अमानवीय व्यवाहर किया जाता हैं। अमानवीय व्यवाहर करने वाले लोगों के खिलाफ दोषी चिकित्सकों के व स्टाफ के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है।
शिवपुरी अस्पताल में फर्स पर गिरने से हुई बच्चे की मौत की न्यायिक जांच हो -किसान कांग्रेस देगी पोहरी एसडीएम को ज्ञापन
0
Sunday, August 05, 2018
Tags