*अमोला थाना प्रभारी अजय गुर्जर हुए सर्वोच्च थाना प्रभारी के अवार्ड से सम्मानित*

शिवपुरी :- आज 15 अगस्त के मौके पर शिवपुरी जिले के तीन थाना प्रभारियो को सर्वोच्च थाना प्रभारी के आवार्ड से पुरुस्कृत किया गया । जिसमें बैराड़ टी आई आलोक भदौरिया, बामौरकला एस ओ रामराजा तिवारी एवं करैरा अनुविभाग के अमोला थाने में पदस्थ एस ओ अजय गुर्जर सम्मानित हुए । अजय गुर्जर पूर्व में सीहोर एवं सिरसौद थाने में पदस्थ रह चुके है । जिसमे उन्होंने सीहोर थाने में पदस्थ रहते हुए क्राइम में शत प्रतिशत लगाम लगाकर क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल निर्मित किया एवं सिरसौद थाने में पदस्थ रहते हुए 5000 के इनामी डकैत रुस्तम गुर्जर को पकड़ने में सफलता हासिल की थी । इसी तरह माइनर प्रतिबंधात्मक में भी अजय गुर्जर द्वारा तावतोड़ कार्यवाही कर यह सम्मान हासिल किया है । थाना प्रभारी अजय गुर्जर ने इसका श्रेय पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगड़कर को दिया । उनका कहना था कि हर परिस्थितियों में एस पी साहब ने हमारे मनोबल को बढ़ाये रखा । तब जाकर यह सफलता मुझे मिली है एवं  वर्तमान में एस डी ओ पी करैरा रत्नेश तोमर के मार्गदर्शन में भी आगे का कार्य बढ़ाकर इसी भरोशे को कायम रखने की पूर्ण कोशिस करूंगा । करैरा के गड़मान्य नागरिको,जनप्रतिनिधीयो,पत्रकारगणो एवं समस्त स्टाफ़कर्मियो ने श्री गुर्जर को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.