योगेन्द्र जैन पोहरी- आज आजादी की 72 वी वर्षगांठ देश मे धूम धाम से मनाई जा रही है। पोहरी में मुख्य कार्यक्रम स्थल कॉलेज मैदान में झंडावंदन पोहरी जनपद अध्यक्ष प्रधुम्न वर्मा द्वारा किया गया एव बालिकाओं द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया,राष्ट्रीय गान के बाद मध्य प्रदेश गान हुआ । पोहरी विधायक प्रहलाद भारती द्वारा संदेश वाचन किया गया। बड़ी संख्या में बच्चे कॉलेज मैदान में बैठे हुए है
इस अबसर पर पोहरी विधायक प्रहलाद भारती, जनपद अध्यक्ष प्रधुम्न वर्मा,जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द चकराना,पोहरी एस डीएम मुकेश सिंह,मुख्य कार्यपालन अधिकरी अनिल तिवारी,परियोजना अधिकरी अमित यादव,नायव तहसीलदार धीरज परिहार एव जनप्रतिनिधि एव अधिकरी मौजूद है
पोहरी में जनपद अध्यक्ष में किया मुख्य कार्यक्रम स्थल पर झंडावन्दन जनपद अध्यक्ष प्रधुम्न वर्मा ने किया झंडावन्दन
0
Wednesday, August 15, 2018
Tags