दिल्ली-आज देश 72 वां आजादी का जश्न मनाया जा रहा है और बुरी खबर आ रही है कि 72 साल में सबसे बड़ी गिरावट रुपय मे देखी गई है,पहली बार 72 साल में ऐसा मौका आया है जब डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलबार को 72 साल में पहली बार 70 के पारा चला गया ।
कारोबार के दौरान70.10 का रिकार्ड निचला स्तर छुआ। अंत मे 4 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ। यह 1947 से लेकर इसकी सबसे कम कीमत है अन्य देशों की मुद्रा में भी गिरबट दर्ज हुई है
बडी खबर-स्वतंत्रता दिवस पर देश वासियो को सबसे बड़ा तोहफा
0
Wednesday, August 15, 2018