श्योपुर। बिजली समस्या को लेकर किसान परेशान बने हुए है। जिसमें किसान लगातार आंदोलन कर रहे है, अब किसानों ने एक बार फिर शिवपुरी-श्योपुर स्टेट हाईवे पर जाम लगाने का फैसला लिया। जिसमें वह भोगिका तिराहा पर चक्काजाम करते हुए बिजली कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। भोगिका, सोंठवा, जावदेश्वर, चौपना, सोंईकलां, काचरमूली, मानपुर, मेवाड़ा सहित करीब 30 गांवों के किसान शुक्रवार की सुबह 10 बजे से स्टेट हाईवे स्थित भोगिका तिराहा पर चक्काजाम करेंगे।
बिजली नहीं मिलने से गुस्से में किसान आज स्टेट हाईवे पर करेंगे चक्काजाम
0
Friday, August 10, 2018
Tags