शिवपुरी, - शिवपुरी जिले के ग्राम दिनारा के तालाब के रिसाव की जांच किए जाने हेतु जिला स्तरीय जांच कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी तालाब में पानी न रूकने की जांच कर अपना प्रतिवेदन जिला पंचायत शिवपुरी में 7 दिवस में प्रस्तुत करेगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन ने बताया कि जांच कमेटी जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के.गोस्वामी की अध्यक्षता में गठित की गई है। जबकि कमेटी के सदस्य के रूप में जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ओ.पी.गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ओमहरी शर्मा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री शेख हरूद्दीन को रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती श्रृद्धा यादव द्वारा शिकायत की थी कि 07 करोड़ की राशि व्यय होने के बाद भी तालाब में पानी नहीं रूक रहा है। जिससे कृषकों को तालाब के पानी का लाभ नहीं मिल रहा है। जिसकी जांच कराई जाने हेतु प्रस्ताव दिया गया था।