सुग्रीव के दुःख की घड़ी में संबल योजना बनी संबल

शिवपुरी-मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना सुग्रीव जाटव के दुःख की घड़ी में संबल बनी है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिक के रूप में पंजीकृत सुग्रीव जाटव की पत्नि श्रीमती इंद्रा जाटव का मई माह में आकस्मिक निधन हो गया था। इस घड़ी में परिवार पर दुःख का पहाड़ टुट पड़ा, लेकिन मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत सुग्रीव जाटव को मिली 02 लाख रूपए की अनुग्रह राशि उसके परिवार के लिए काफी सहायक बनेगी। 


शिवपुरी जनपद पंचायत के ग्राम टेंहटा हिम्मतगढ़ निवासी  संग्रीव जाटव असंगठित क्षेत्र के तहत श्रमिक के रूप में पंजीकृत है। 17 मई 2018 को श्री सुग्रीव जाटव की पत्नि श्रीमती इंदिरा जाटव का आकस्मिक निधन हो गया था। इस दुःख की घड़ी में सुग्रीव जाटव के परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा, लेकिन असंगठित क्षेत्र के श्रमिक का पंजीयन होने पर श्री संग्रीव जाटव को 04 अगस्त 2018 को जिला मुख्यालय मानस भवन में आयोजित हितग्राही एवं स्वरोजगार मेले में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद भारती एवं कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने श्री सुग्रीव जाटव को दो लाख रूपए की अनुग्रह राशि का स्वीकृत पत्र प्रदाय किया। 


सुग्रीव जाटव ने दुःखी मन से कहा कि अनुग्रह राशि से परिवार के सदस्य की पूर्ति तो संभव नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दुःख और विपदा की घड़ी में मेरे परिवार को दो लाख रूपए की अनुग्रह राशि प्रदाय कर बहुत बड़ा सहारा दिया है। यह राशि दुःख की घड़ी से निकलने में काफी सहायक सिद्ध होगी। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.