खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती सिंधिया शिवपुरी में करेंगी ध्वजारोहण स्वतंत्रता दिवस की सभी तैयारियां पूर्ण

शिवपुरी- भारत के 72वें स्वतंत्रता दिवस की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड शिवपुरी में प्रातः 09 बजे खेल और युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ध्वजारोहण करेंगी।


कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह की मुख्य अतिथि खेल और युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण करेंगी। ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान होगा। प्रातः 09.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा संयुक्त परेड का निरीक्षण करेंगी। निरीक्षण उपरांत प्रातः 09.10 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम स्वतंत्रता दिवस के संदेश का वाचन करेंगी। प्रातः 09.20 बजे पुलिस होमगार्ड, एनसीसी आदि की टुकड़ियो द्वारा हर्षफायर भी किया जाएगा। प्रातः 09.25 बजे संयुक्त परेड का आकर्षक मार्चपास्ट होगा। प्रातः 09.40 बजे समारोह की मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। प्रातः 09.45 बजे छात्र-छात्राओ द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जाएगी। प्रातः 10.25 बजे पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.