योगेन्द्र जैन पोहरी-पोहरी तहसील अंतर्गत पोहरी - श्योपुर रोड पर पुलिस की चेकिंग पॉइंट को देखकर तेज गति से कार चालक फरार,कार चालक ने पोहरी पॉइंट कों तोड़कर तेज गति से गाड़ी भागकर ले गया गाड़ी के पीछे डायल 100 व पुलिस गाडियो ने पीछा करते हुए सिरसौद थाने पर बना भी पॉइंट कार चालक द्वारा तोड़ दिया गया है।जानकरी समाने आ रही है कि सिरसौद थाने के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है,कार चालक किस कारण से भाग रहा है किसी जानकरी अभी नही लागी है पुलिस द्वारा भी मीडिया को अभी तक जानकारी नही दी गई है सूत्र की माने तो गाड़ी की डिग्गी में तीन बोरियो में संदिग्ध बस्तु हो सकती है