पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पकड़ा करैरा पुलिस ने 7 साल से फरार स्थायी वारंटी

करैरा :- जब से पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगड़कर ने पदभार ग्रहण किया है तब से पूरे जिले मे वारंटियों के धड़ पकड़ का अभियान छिड़ा हुआ है । आज करैरा एस डी ओ पी रत्नेश तोमर को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि प्रकरण क्रमांक 1318/11 धारा 457,380 आई पी सी एवं 25/27 आर्म्स एक्ट में 7 साल से फरार स्थायी वारंटी पुरषोत्तम पुत्र रामस्वरूप जाटव निवासी ग्राम झंडा करैरा के महुअर पुल पर खड़ा हुआ है जो कही बाहर जाने के इंतजार में है । जिस पर करैरा टी आई प्रदीप बाल्टर ने प्रधान आरक्षक सतीश जयंत  को उक्त आरोपी पकड़ने का निर्देश दिया ।  प्रधान आरक्षक सतीश जयंत द्वारा ,आरक्षक सुनील धाकड़ एवं सोनू यादव को साथ लेकर महुअर पुल से आरोपी पुरषोत्तम को गिरफ्तार किया एवं न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया ।

इनका कहना है

उक्त आरोपी एक शातिर चोर है इसके ऊपर पूर्व में चोरी सहित कही मामले भी दर्ज है । मुखबिर ने पिन पॉइंट सही जानकारी दी तब जाकर यह पुलिस के हत्थे चढ़ा ।

प्रदीप बाल्टर थाना प्रभारी करैरा

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.