ग्वालियर- भारत बंद का गुरुवार को कोई असर नहीं देखा गया। पहले जहां उपद्रव और हत्या की घटनाएं हुई थीं, वहां पुलिस बड़ी संख्या में तैनात है। किसी भी उपद्रवी के साथ प्रशासन के कड़ाई से पेश आने के ऐलान के बाद से उपद्रवी गायब हैं।बिना नेता के बुलाए गए बंद का असर देखने को नहीं मिला है। अलबत्ता पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दुकानदारों से अपनी दुकानें खोलने के लिए कह रहे हैं। सिर्फ गोला का मंदिर थाटीपुर और मुरार क्षेत्र में 50 संवेदनशील केंद्र चिन्हित किए गए हैं। हर केंद्र पर 6 से 7 पुलिसकर्मी मौजूद हैं। एक मोबाइल वैन भी इन पुलिसकर्मियों के साथ तैनात की गई है। इसके अलावा 100-100 पुलिसकर्मियों की पार्टी अलग से तैयार है। पूरे इलाके को 525 सीसीटीवी कैमरे और दो ड्रोन्स की मदद से निगरानी में रखा जा रहा है। शहर के बाहर आने-जाने वाले कई पॉइंट भी चिन्हित किए गए हैं उन पर पर्याप्त संख्या में पुलिस लगाई गई है ऐसे आप की दूसरी 14वीं और 13वीं बटालियन की चाय कंपनी के अलावा एसटीएफ विभाग के जवान और 45 एफआरवी जवान तैनात हैं। थाटीपुर मुरार और गोला का मंदिर क्षेत्र में सुबह-सुबह पुलिस की बड़ी संख्या को देखते हुए एक बार को दुकानदार भी परेशानी में पड़ गए लेकिन, पुलिस ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे आराम से दुकान खोलें पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए तैनात हैं और किसी भी उपद्रवी को उनके मकसद में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। इसके बाद दुकाने रोजाना की तरह खुली रही पुलिस का कहना है कि सभी तरफ पुलिस की तैनाती है किसी भी उपद्रवी को कोई करतूत करने पर बख्शा नहीं जाएगा।
